
पुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीष
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुर्व एमएलसी सह जदयू नेता संजय प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ शनिवार को चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड अंतर्गत ढोंढरी पंचायत स्थित ग्राम तिलवरिया टोला कर्माडीह पहुंच एक शादी समारोह में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वचन दिये ।
कर्माडीह गांव निवासी रोहन साह के पुत्री की विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधू को इस नये जीवन की शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिए ।
श्री प्रसाद ने दोनों नव दंपती की सफल , आनंदमई ओर सुखमय जीवन की कामना ईश्वर से की । इधर संजय प्रसाद के विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पर नव दंपती एवं उनके माता-पिता सहित पुरे ग्राम वासियों में खुशी ओर उत्साह देखा गया ।