[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

राणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेश

राणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेश

मोतिहारी संवाददाता राम बालक राम की रिपोर्ट 

मोतिहारी: 12 अप्रैल को महाराणा संग्राम सिंह के जयंती के अवसर पे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव डॉ राकेश कुमार सिंह ने अपने निवास स्थान रघुकुल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा संग्राम सिंह राष्ट्र के धरोहर थे और उन्होंने अपने जीवन में 80 घाव खा कर 99 युद्धों को जीता था।

उन्होंने दिल्ली के शासक इब्राहिम लोदी को दो बार और आक्रांता बाबर को एक बार युद्ध के मैदान में पराजित करके अपने क्षत्रिय धर्म और सनातन को स्थापित किया था वैसे वीर महापुरुषों को संसद भवन में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा अपशब्द कहा जाना राष्ट्र का विरोध है।

वैसे व्यक्ति को सदन से बर्खास्त कर देना चाहिए साथ ही डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की सांसद को तत्काल बर्खास्त करना चहिए तथा कथित हिंदू की सरकार चला रहे नरेंद्र मोदी जब सदन में रामजीलाल सुमन ने राष्ट्र विरोधी वक्तव्य दिया और राष्ट्र नायक का अपमान किया तो अभी तक खामोश क्यों है।

उनकी सदस्यता खत्म क्यों नहीं की गई यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है क्या हिंदुत्व की सरकार व्यापारी की सरकार है क्या नापतोलकर निर्णय लेती है।

अपने निवास स्थान रघुकुल में संवाददाता सम्मेलन के साथ बातचीत में है डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने भारत सरकार से यह मांग किया कि आए दिन जब चुनाव होता है तो सस्ती लोकप्रियता के लिए कुछ छूट भैया नेता महापुरुषों का अपमान करते हैं और मीडिया उन्हें हीरो बना देती है।

इस तरह के प्रवृत्ति पर लगाम लगाना होगा और एक सख्त कानून लाना होगा महाराणा सांगा महाराणा प्रताप के बाबा थे।

जिन्होंने 99 युद्ध में 80 घाव खाकर के एक हाथ एक आंख और एक पाव गवा करके भी आक्रांताओं से युद्ध लड़ते रहे वैसे राष्ट्र नायक को संसद के सदन में अपमानित कर जाना यह एक चिंता का विषय है।

डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने रघुकुल में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

Check Also
Close