
NDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषित
बिहार राज्य संपादक सुजीत कुमार की रिपोर्ट
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में 40 से 45 सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार लड़ेंगे और 20 से 25 सीट पर जीत उनकी सुनिश्चित है।
वहीं उन्होंने कसबा सीट के लिए उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया.जीतनराम मांझी ने पूर्णिया की कसबा विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो गठबंधन में मिल-बैठकर सीट और उम्मीदवारी पर फैसला होगा लेकिन परंपरा रही है कि जो पार्टी जिस सीट से चुनाव लड़ती रही है, वही उस सीट से लड़ेगी।
ऐसे में कसबा सीट पर हम पार्टी का दावा बनता है. उन्होंने कहा कि इस सीट से हमारी ओर से राजेंद्र यादव ही चुनाव लड़ेंगे।