एडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागत

एडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागत
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: रविवार को सीआईडी के एडीजी पारसनाथ प्रखंड अंतर्गत परसा मर्जदवा में संचालित चंपारण ग्रूप आफ इंस्टीट्यूशंस में पहुंचें। एडीजी के पहुंचते ही सीजाईआई के चेयरमैन सहित रकमि ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया।
उसके बाद एडीजी सीजीआई के क्लास रूम और हास्टल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं के हौंसला को अफजाई करते हुये मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी।
साथ ही इंडो नेपाल बार्डर से सटे मैनाटाड़ प्रखंड के परसा मर्जदवा में सीजीआई के संचालन होने से निश्चित ही क्षेत्र के युवक युवतियों को फायदा होगा।
उन्होंने सीजीआई के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर चेयरमैन डॉ सलाउद्दीन, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, जावेद आलम, उज्जवल कुमार, आफताब आलम, आत्माराम मिश्रा, इम्तेयाज, अरसद अली आदि मौजूद रहें।