असहनीय, पीड़ादायक, हृदय विदारक घटना यानी ओ कह लीजिए बहुत हीं दु:खद घटना

असहनीय, पीड़ादायक, हृदय विदारक घटना यानी ओ कह लीजिए बहुत हीं दु:खद घटना
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी प्रखण्ड अंतर्गत शादीपुर गांव में एक पति – पत्नी और एक बेटी अपने थ्रेसर में गेहूं काट रहे थे। उसी समय बहुत जोरो से आंधी – तूफान एवं बिजली के कड़कड़ाहट के कारण एक पुआल के टाल पास तीनों जा बैठे।
उसी समय आकाशीय बिजली की एक करंट (यानी ओ कह लीजिए ठनका) गिरा और बिजली की करंट लगने से ओ तीनों का घटना स्थल पर हीं मृत्यु हो गई।
घर में मातम छा गया और पूरे गांव या यू कह ले मैं और मेरे पार्टी के लोग के साथ – साथ जो – जो इस घटना को देखा या सुना सब के सब लोग मर्माहत हैं।और पूरे लोग इस दुःख की घड़ी में उस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।
अतः उन मृत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें।
तथा उन परिवार को दुःख सहने का शक्ति दे।
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था