
13 वां अधिवेशन में शिबु सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर ओंकारनाथ बरनवाल ने दिया बधाई
ओंकारनाथ बरनवाल एवं भोला बास्की बने बिहार प्रदेश से केंद्रीय समिति सदस्य
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झारखंड प्रदेश के रांची में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13 वां अधिवेशन में झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष आदरनीय ( गुरुजी ) श्री शिबू सोरेन को संस्थापक संरक्षक चुने जाने एवं झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह बटिया बाजार निवासी श्री ओंकारनाथ बरनवाल ने उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

श्री बरनवाल ने बताया कि आयोजित इस महा धिवेशन में बिहार प्रदेश से छह लोगों को केंद्रीय सदस्य चयनित किया गया।
जिसमें बटिया बाजार निवासी श्री ओंकारनाथ बरनवाल एवं चौफला पंचायत के पुर्व मुखिया भोला बास्की को बिहार प्रदेश से झामुमो का केंद्रीय समिति सदस्य बनाया गया है ।
इधर ओंकारनाथ बरनवाल एवं भोला बास्की को केंद्रीय समिति सदस्य मनोनीत किए जाने पर पुर्व केंद्रीय सदस्य श्री दिनदयाल बरनवाल , चकाई विधानसभा क्षेत्र से पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री पृथ्वीराज हेंब्रम , झामुमो नेता मुंशी मरांडी , गोविंद पंडित , राजेश मरांडी , राजकुमार यादव , राजु कोल ,

सोनो बाजार बरनवाल समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश बरनवाल , सचिव विवेक बरनवाल , समाज सेवी पंकज बरनवाल उर्फ पंकज आजाद , रितेश बरनवाल , अरुण बरनवाल , जनार्दन बरनवाल , बटिया बाजार से समाज सेवी नंदलाल बरनवाल , मदन बरनवाल , मोहन बरनवाल , डॉ खागेश्वर प्रसाद गुप्ता तथा निलेश बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।




















