
करपी डाक घर का प्रिंटर्स एक वर्ष से खराब: आनंद कुमार चंद्रवंशी
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि करपी डाक घर का प्रिंटर्स एक वर्ष से खराब है।
किसी भी निबंधित पत्र स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री या अन्य कार्य के लिये करपी डाक घर मे जाने पर काम तो जायगा लेकिन स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री का रिसीव पर्ची का प्रिंट नहीं मिलता है।
टेबल पर बैठे डाक कर्मचारी स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री तो कर देते हैं पर रिसीवींग के जगह हस्तलिखित पर्ची ग्राहकों को धरा देते हैं।
घरेलु पत्राचार में कोई ज्यादा फर्क़ तो नहीं पड़ता है लेकिन सरकारी पत्राचार के लिए ग्राहको को अरवल या अन्य डाक घरों जाना पड़ता है।
इससे ग्राहको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डाक घर प्रबंधक से मांग है कि शीघ्र पोस्ट ऑफिस का प्रिंटिंग व्यवस्था ठीक करे।




















