
सीतामढ़ी बेलसंड प्रखंड क्षेत्र के चंदौली सड़क की बदहाल दुर्दशा, बीते बाढ़ में टूट गई थी सड़क, अब तक नहीं हुई पक्कीकरण
सीतामढ़ी संवाददाता
सीतामढ़ी जिला के बेलसंड प्रखंड क्षेत्र के चंदौली सड़क की बदहाल दुर्दशा, बीते बाढ़ में सड़क टूट गई थी जिसके काफी दिनों बाद मिट्टी भरा गया पर पक्की सड़क अभी तक नहीं बन सकी है।
जिससे इस सड़क खंड में आने जाने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरत है, ऐसी कुव्यवस्था को दूर करने की जिनकी जवाबदेही बनती है जिन आम जनता कि वोट से जीत हासिल कि है।