Tuesday 13/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
अंडमान द्वीपसमूह तक मॉनसून की दस्तकशाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने की बैठक मर्जदवा में लगी आग से चार घर राख, लाखों का हुआ नुकसान निजी क्लीनिक में गर्भ में लिये बच्चे सहित महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामास्वामी विवेकानन्द स्कूल सरधोडीह में धुमधाम से मनाया गया मातृ पितृ दिवसऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियानरालोमो संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार” महारैली को लेकर हुई बैठकसीजीआई मर्जदवा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव और नर्स डेइंडो-नेपाल बॉर्डर पर 44 वाहिनी एस एस बी की बड़ी कार्रवाई, 2.65 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तारभारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
जमुईबिहारराज्य

चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख पहुंचे सोनो के विभिन्न गांव, आधी दर्जन लोगों को सौंपी गई खाद्य सामग्री

चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख पहुंचे सोनो के विभिन्न गांव, आधी दर्जन लोगों को सौंपी गई खाद्य सामग्री

जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोनो: चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख सह चकाई निवासी चंदन सिंह के द्वारा सोनो प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित श्राद्ध कर्म में मृतक के परिजनों को खाद्य सामग्री सोंपी गई है ।

जिसमे लोहा पंचायत के जोंकटिया गांव निवासी मनोज रविदास की पत्नी सुनिता देवी की हुई आकस्मिक निधन पर मृतिका के श्राद्ध कर्म के लिए उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग के रूप में खाद्ध सामग्रियों में आटा, आलु, सरसों तेल, हल्दी ओर नमक आदि प्रदान की गई है ।

इसी प्रकार गंदर पंचायत अंतर्गत महुगांय गांव निवासी कामदेव मिस्त्री की पत्नी अमावती देवी की बिते दिनों आकस्मिक निधन की सुचना पाकर मृतिका की श्राद्ध कर्म में सहयोग हेतु उनके परिजनों को यथा शक्ति खाद्ध सामग्रियों में आटा , आलु , सरसों तेल , हल्दी ओर नमक आदि सोंटी गई गई है ।

गंदर पंचायत स्थित मोदीडीह कटावत गांव निवासी रविंद्र राम की आकस्मिक निधन हो गया , जिसकी सुचना पाकर पहुंचे चंदन सिंह के द्वारा उनके परिजनों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।

आदर्श ग्राम पंचायत राज दहियारी के आसनातरी गांव निवासी मुंशी सोरेन की पत्नी छोटकी हांसदा की बिते दिनों आकस्मिक निधन हो जाने की सुचना पाकर चन्दन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह उनके परिजनों से मिलने पहुंचे । ओर उन्हें सांत्वना देते हुए यथा संभव खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।

इसी प्रकार चकाई प्रखंड के पौझा पंचायत अंतर्गत चहबच्चा गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी आरती कुमारी की हुई आकस्मिक मौत की सुचना पाकर चंदन सिंह अपने सहयोगियों के साथ चहबच्चा गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देते हुए उन्हें धैर्य बंधाया और मृत आत्मा को शांति प्रदान करने ईश्वर से विनती करते हुए यथा संभव खाद्य सामग्री मुहैया कराई गई ।

ज्ञात हो कि चन्दन सिंह फाउंडेशन आये दिन चकाई विधानसभा क्षेत्रों में अपना नाम इस प्रकार रौशन कर रहे हैं कि किसी भी गांव में जाने पर हरेक लोगों की जुबां पर चंदन सिंह का नाम चर्चा करते हुए सुनने को मिल जायेगा ।

Check Also
Close