Sunday 27/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशीझाझा मानव सेवा संघ के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दूओ की हत्या किए जाने पर, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की ईश्वर से प्रार्थनाइस गर्मी की छुट्टी पर रेलवे दे रही कमाल की स्पेशल सौगातरमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाकविकास शिविर के सफलता को ले एसडीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देशनवागत थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक सुखलही के 18 अग्नि पीड़ितों को सीओ ने दी राहत सामग्री, जल्द मिलेगा चेक
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

सरस्वती जीविका ग्राम संगठन कोटवा में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बड़े अधिकारी

सरस्वती जीविका ग्राम संगठन कोटवा में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बड़े अधिकारी

रिपोर्ट सुजीत कुमार 

मोतिहारी: आज दिनांक 19 अप्रैल को पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड स्थित बरहरवा कला पूर्वी के सरस्वती जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिसमें जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान , प्रबंधक मानव संसाधन श्री सौरभ कुमार , BPM जीविका सुश्री अंशिका आर्य सहित अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया।

इसमें भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से संवाद स्थापित करते हुए योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा सरकारी योजनाओं से जुड़ाव हेतु सुझाव एवं अपनी समस्याओं को भी बताया गया ।

जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री गणेश पासवान द्वारा यह बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला संवाद कार्यक्रम चल रहा है जिसमें सभी महिलाएं बढ़ चढ़ कर भाग लें एवं अपनी बातों को रखें।
जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान द्वारा बताया गया कि पूर्वी चंपारण के सभी प्रखंडों में सुबह में 28 जीविका ग्राम संगठनों द्वार एवं शाम में पुनः 28 ग्राम सगंथन पूरे जिले में प्रतिदिन 56 संवाद आयोजित की रही हैं।

Check Also
Close