
नोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा शनिवार को समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सिसिरिता पंचायत के गांव खैरही में महिला संवाद का आयोजन किया गया।
जिसमें जीविका से बीपीएम रविकांत शर्मा, LHS कुमार पीयूष, AC नवीन कुमार, CC आरती कुमारी के साथ पंचायत आयोजन दल तथा 204 ग्रामीण महिलाएं शामिल हुए। संवाद तय समय 2 घंटे तक चला जिसमें कुल चार चरण पूरा किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं को स्वागत करते हुए संवाद का मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया गया तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों को बताया गया।
उपस्थित लाभान्वित महिलाओं से अनेक अनुभवों को भी साझा किया गया जिसमें महिलाओं से उनके अपेक्षाएं एवं समस्याओं पर चर्चा किया गया जिसका मुख्य निष्कर्ष इस प्रकार है:-
1. ग्राम खैरी में SC समुदाय के कुछ परिवार के पास अपना जमीन नहीं है इसलिए इनका अब तक आवास, शौचालय का लाभ नहीं मिल पाया है।
2. ग्रामीण महिलाओं द्वारा यहां के लिए नाली निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीविका भवन उच्च विद्यालय का मांग किया गया।
3. महिलाओं द्वारा उज्ज्वला योजना तहत एलपीजी सिलेंडर का दर कम करने की मांग की मुख्य रूप रेखा गया।
यहाँ की ज्यादातर परिवार विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहें हैं ।