दिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकास

दिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकास
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: बस्ठा पंचायत अंतर्गत पिपरपाती गांव में जदयू कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध लोगों की बैठक कर सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में इंजीनियर रमेश प्रसाद ने सूबे की नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि समाज के हरेक वर्ग के लोगों के विकास के लिए नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है।
अनेकों योजना चलाकर सूबे की सरकार ने दलित , शोषित, गरीब वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।
अगर आप सभी जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो सड़क से लेकर सदन तक लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी आवाज बुलंद करूंगा।
वही बैठक में सूबे की सरकार के कई योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी। मौके पर विधानसभा प्रभारी अकलु रहमान,रामजी प्रसाद,मोजाहिर मियां आदि मौजूद रहें।