
मानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्न
11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. गणेश यादव को चुना गया
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
भाकपा – माले का मानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन किया गया, जिसमें 11 सदस्यीय लोकल कमिटी बनाया गया, जिसमें पंचायत को देख – रेख के ख्याल से सचिव कॉ. गणेश यादव को चुना गया।
सम्मेलन का शुरूआत होने के पहले झंडातोलों का कार्य व्योवृद्ध कॉ. कृष्ण पासवान ने किया तथा शहीदों के याद में एक मिनट मौन रहकर शाहिद वेदी पर पुष्पांजलि किया गया तथा संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अंबेडकर जी को याद करते हुए,उनके तैल चित्र पर भी मालार्पण किया गया।
सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता के रूप में भाकपा – माले के जिला कमिटी सदस्य कॉ. राजेश्वरी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही हैं,बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान समाप्त करने पर आमादा है,और बोलने की आजादी पर पाबंदी लगा रही हैं।
हद तो यह हो गई है,कि केंद्र के द्वारा पारित वफ्फ कानून हिन्दू – मुस्लिम में नफरत फैलाकर सत्ता में बना रहना चाहती है और वफ्फ कानून के तहत मुस्लिमों का मस्जिद व कब्रस्तान,का जमीन को छीनकर बड़े कार्पोरेट घराने अंडानी – अंबानी को देना चाहती है, अभी तो मुस्लिमों का जमीन की बात कह रही है।
आने वाले दिनों में मंदिर,मठ्ठ की जमीन,चर्च का जमीन,गुरुद्वारा का जमीन भी छीनने का काम करेगी,इसलिए इस कानून को रद्द करने की मांग इस सम्मेलन से करते हैं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए,भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव एवं प्रवेक्षक के रूप में कॉ. अवधेश यादव ने पंचायत में पार्टी के कम – कार्य का रिपोर्ट रखते कहा कि पंचायत में पार्टी का दो जनप्रतिनिधि एक वार्ड सदस्य गुड़िया देवी, एवं एक पंचायत समिति कॉ. गणेश यादव बने है।
जो पंचायत में पहले के पंचायत समिति के तुलना में धरातल पर कार्य किए हैं,तथा पंचायत में अभी भी व्याप्त भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ एक जुट होकर लड़ने की जरूरत है।
मुख्य वक्त के रूप में भाकपा – माले कुर्था दक्षिणी भाग के जिला परिषद सदस्य कॉ. महेश यादव ने केंद्र व बिहार के डबल इंजन की सरकार को कोषते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान दे दूंगा तथा तमाम गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन, वासगीत पर्चा दूंगा, लेकिन गरीबों अभी तक न तो पांच डिसमिल जमीन मिला और न पक्का मकान मिला, इसलिए 2025 में विधान सभा के चुनाव में डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेके।
सम्मेलन में कारू मांझी, विग़न बिंद,महावीर पंडित,रामविनय चौधरी, हीरालाल यादव, लोढ़नी देवी, संजय मांझी, कृत मांझी,संतोष यादव,विघ्न मांझी आदि साथी कमिटी के सदस्य के रूप में चुने गए।
भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था




















