
कच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायल
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार की अहले सुबह ढोंढरी पंचायत के निमारे गांव में खपरेल का मकान गिरने से घर के अंदर सो रही एक महिला की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है ।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज झाझा के एक अस्पताल में कराया गया जहां पर नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रैफर कर दिया गया ।
मृतिका निमारे गांव निवासी संजय मंडल की पत्नी रुबी देवी बताया गया है । जबकि पति संजय मंडल को पटना भेज दिया गया है । इधर इस घटना से परिजनों सहित ग्राम वासियों में शौक की लहर दौड़ गई है ।
बताया गया है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी प्रयास से मलबे में दबे दोनों पति-पत्नी को बाहर निकाला गया , लेकिन काफी देर हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई जबकि संजय मंडल को इलाज के लिए भेजा गया है ।




















