
भाकपा – माले का 56वी स्थापना दिवस सहित कॉ.लेनिन की 155वी और भीम राव अंबेडकर की 134वी सालगिरह पार्टी कार्यालय कुर्था में मनाया गया।
डबल इंजन की सरकार में सामंती – सांप्रदायिक अपराधियों का मनोबल बढ़ा है:- कॉ.अवधेश यादव
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल: 22 अप्रैल है और आज ही के दिन 22 अप्रैल 1969 को भाकपा – माले का स्थापना कॉ.चारु मजूमदार के नेतृत्व में कॉ. लेनिन के जन्म दिन पर हुआ था।
कुर्था पार्टी कार्यालय में व्योवृद्ध साथी कॉ.रोहन साव झंडा तोलन कर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए साथियों के याद में एक मिनट मौन रहकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
साथ ही साथ बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के 134 सालगिरह मनाते हुए,उनके तैल्य चित्र पर मालार्पण किया।तथा पार्टी के आह्वान पत्र को पढ़ा गया।
पार्टी आह्वान पत्र को पढ़ते हुए,प्रखण्ड सचिव कॉ. अवधेश यादव ने कहा कि पार्टी स्तित्व में आने के बाद कॉ.चारु मजूमदार प्रथम महासचिव बने और उनके नेतृत्व में गरीब, दलित, शोषित वर्ग के हक अधिकार का लड़ाई सामंतियों के जुल्म, अत्याचार के खिलाफ कारवा आगे बढ़ी,
लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों ने भयानक दमन चक्र चलाया और 28 जुलाई 1972 में कोलकाता के लाल बाजार थाने में सरकार के इशारे पर पुलिस हाजत में उनकी हत्या कर दी गई।
उनको जाने और साथियों के शाहिद होने के बाद भी आज तक साथियों ने पार्टी की मशाल बुझने नहीं दी है और आज भी गरीबों, दलितों, शोषितों, किसान,मजदूरों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी है।
आज सांप्रदायिक शक्तियां हावी है,भाजपा – जदयू की डबल इंजन की सरकार बिहार में चल रही है,सामंती सांप्रदायिक अपराधियों का मनोबल बढ़ा है।
जिसका ताजा उदाहरण भोजपुर के एक शादी समारोह में भाजपा के बबलू सिंह के द्वारा ताबड़तोड़ गोली चला दिया,जिससे दो व्यक्ति को घटना स्थल पर हीं मृत्यु हो गई और कई घायल हैं।
इसी तरह औरंगाबाद में चंद्रवंशी जाती का दो सगी बहनों का बलात्कार कर हत्या एवं वही दलित लड़की कोमल पासवान को दबंगों के द्वारा कार चढ़ाकर हत्या कर दी।
उसी तरह नौबतपुर में चार यादव जाती की हत्या कर दिया गया तथा उसी तरह गया में मुसहर जाती के सज्जन मांझी की हत्या महज सौ रु अपनी मजदूरी मांगे के एवज में सामंती दबंगों के द्वारा कर दिया गया।

इस तरह देखा जाय तो सांप्रदायिक शक्तियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि पूरे देश में हिंदू – मुस्लिम,मंदिर – मस्जिद कर धार्मिक उद्माद फैलाकर दंगा करवा रही है,और हद तो यह हो गई है कि अब वफ़ संशोधन बिल लेकर हिंदू – मुस्लिम में ध्रुवीकरण कर सत्ता में बना रहना चाहता है।
बिहार में 2025 में डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेकना और लेनिन के सपना जो साम्राज्यवाद का पराजय और सामाजवाद का स्थापना करना हीं आज पार्टी स्थापना में संकल्प लिया गया।
पार्टी स्थापना झंडातोलन में कॉ.महेश यादव, कॉ. प्रभात रजक कॉ. संजय कुमार, कॉ. ह्रदय दास, कॉ.रमेश कुमार, कॉ.विष्णुदेव यादव, कॉ.अंबिका पासवान, कॉ.पप्पू प्रीतम, कॉ.सुनील पासवान आदि साथी उपस्थित थे।
भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था




















