अरेराज अभिसरण कार्य योजना (BCAP) की बैठक सम्पन्न

अरेराज अभिसरण कार्य योजना (BCAP) की बैठक SAMPAn
मोतिहारी जिला ब्यूरो सुजीत कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी: अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज अरुण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड अभिसरण कार्य योजना BCAP की बैठक अरेराज अनुमंडल सभागार में की गईl
बैठक में दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल,2025 तक चलने वाले सातवां पोषण पखवाड़ा के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराई जा रही समुदाय आधारित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई l
समीक्षा के क्रम में पोषण पखवाड़े के प्रमुख थीम और गतिविधियों – पोषण अभियान का उद्देश्य, सही पोषण संतुलित आहार, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना।
जीवन के प्रथम हजार दिन जिसमें गर्भावस्था से बच्चों के जन्म के 2 वर्ष का आयु जो कि बच्चों के विकास के लिए बेहद अहम होता है, पोषण पखवाड़ा स्वस्थ भोजन के विकल्पों को बढ़ावा देकर बचपन के मोटापे पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
बैठक में अरेराज अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, जीविका, मनरेगा के पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक में अरेराज सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई।