
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी विकास की सौगात
ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज मधुबनी के झंझारपुर स्थित विंदेश्वर स्थान पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा में उपस्थित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा।
छ: लाख से अधिक लोग रैली में पहुंचे। बिहार, झारखंड, उड़ीसा व बंगाल इन चार राज्यों में पहली बार बिहार में 1,25000हजार कुर्सियां लगाई गई थी। इन चार राज्यों में पहली बार इतना बड़ा हैंगर लगाया गया।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने मिथिला की धरती से बिहार के विकास के हित में ₹13480 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
साथ -साथ बिहार की धरती से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया ऐलान – देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला किया है।
इन आतंकियों को और जिन्होंने साजिश रचने का काम किया है,उसे उनकी कल्पना से भी अधिक सजा मिलेगी । उन्हें अब मिट्टी में मिलने का समय आ गया है।