रमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक

रमपुरवा में आग लगने से हजारों की संपत्ति खाक
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में गुरुवार की रात आग लगने से हजारों रूपये की संपत्ति खाक हो गया है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।मिली जानकारी के अनुसार टोला चपरिया रमपुरवा निवासी धुरेन्द्र महतो के घर में अचानक आग लग गया।
रात होने के कारण आग की लपटों को किसी ने नहीं दिखा।तबतक आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया।हो हल्ला होने पर लोग जुटे और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
अगलगी की इस घटना में धीरेन्द्र महतो के घर में रखा सबकुछ खाक हो गया। धीरेन्द्र महतो को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित धुरेंद्र महतो ने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा है।




















