[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
टॉप न्यूज़पटनाबिहारराज्य

दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल

  • दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल।

  • रेल महा प्रबन्धक (GM) छत्रसाल सिंह,DRM दानापुर, जयंत चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने तमाम सांसदो की बातों को, सुझावों को अमल करने हेतु

  • जमुई सांसद अरुण भारती ने अपने क्षेत्र की रेल सम्बन्धी समस्याओं को रेल अधिकारियों के सामने प्रमुखता से रखा।

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 28.04.2025 को महेन्द्रू घाट, पटना में दानापुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में दानापुर मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसद ने भाग लिया ।

बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार द्वारा की गई। सभी माननीय सांसद द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया ।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित मुख्यालय एवं दानापुर मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

आज की इस बैठक में नालन्दा के माननीय सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार, जमुई के सांसद अरूण भारती, जहानाबाद के माननीय सांसद श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव, आरा के माननीय सांसद सुदामा प्रसाद, बक्सर के माननीय सांसद सुधाकर सिंह, गाजीपुर के माननीय सांसद अफजल अंसारी तथा राज्यसभा के माननीय सांसद शंभु शरण पटेल एवं माननीय सांसद खीरू महतो उपस्थित थे।

इनके अलावा माननीय कपड़ा मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि अमित कुमार, माननीय सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, भारत सरकार श्री जीतन राम मांझी के सांसद प्रतिनिधि डॉ. मोहम्मद सिबगतुल्लाह खान, सांसद डॉ. भीम सिंह के सांसद प्रतिनिधि श्री इन्द्र जीत कुमार, सांसद रवि शंकर प्रसाद के सांसद प्रतिनिधि रामजी सिंह, माननीय सांसद विवेक ठाकुर के सांसद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, माननीय सांसद वीरेन्द्र सिंह के सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह उपस्थित थे ।

बैठक में माननीय सांसद ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये।

माननीय सांसद द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई ।

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसद एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया ।

महा प्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में दानापुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से तमाम सांसदो को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि दानापुर मंडल अपने ऐतिहासिक स्थापना एवं निरंतर यात्री सेवा के स्वर्णिम उपलब्धियों के साथ वर्ष 2025 में शताब्दी वर्षगांठ मना रहा है।

उन्होंने कहा कि गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन को बेहतर बनाने के लिए हम सतत प्रयत्नशील हैं । पर्व त्योहार एवं अत्यंत व्यस्त सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती रही है ।

वर्तमान वितीय वर्ष 2024-25 में 593 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया गया एवं विभिन्न गाड़ियों में कुल 3763 अतिरिक्त कोच लगाए गए ।

दैनिक रेलयात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 और स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई है।

यात्री सुविधा की दिशा में कार्य करते हुए 05 स्टेशनों पर एस्केलेटर, 06 स्टेशनों पर लिफ्ट तथा 08 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दानापुर मंडल के 20 स्टेशनों का चयन किया गया है।

जिसके अंतर्गत इन स्टेशनों का दीर्घकालिक दृष्टिकोण से विकास किया जा रहा है। साथ ही, झाझा स्टेशन परिसर में ‘रेल कोच रेस्टॉरेंट’ शुरूआत की गयी है, इससे यात्रियों के साथ-साथ आम लोग भी बेहतर खाने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

महाप्रबन्धक ने तमाम सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।

Check Also
Close