
SSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाज
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई: सी समवाय 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के द्वारा बुधवार को नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत अंतर्गत नैनी पत्थर ( घुटारी ) गांव में नि: शुल्क हैल्थ शिविर का आयोजन किया गया ।
एस एसबी कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठनीय के निर्देश पर एवं चरका पत्थर केम्प के कंपनी कमांडर श्री अभिनव तौमर के निगरानी में आयोजित इस हैल्थ शिविर में नैनी पत्थर , घोटारी , चरेया , तारबांक आदि गांव से आये तकरीबन चार दर्जन से अधिक मरिजों का नि: शुल्क इलाज कर मुफ्त में दवाईयां वितरण की गई ।
आयोजित शिविर में वाहिनी मुख्यालय से आये डॉ० हरेकृष्णन मेनन एवं निरिक्षक बीएम प्रसाद तथा एस एसबी के अन्य पदाधिकारी ओर कर्मचारियों न सफलता पुर्वक शिविर को संपन्न कराया।
कंपनी कमांडर श्री अभिनव तौमर ने बताया कि हमारे द्वारा आयोजित इस हैल्थ शिविर से स्थानीय लोगों को काफी लाभ हुआ है । तथा अपनी टीम के साथ मिलकर इस शिविर को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है ।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ना सिर्फ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करना है बल्कि स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य ओर उनकी कल्याण में भी योगदान करना है ।
श्री तौमर ने आगे बताया कि हमारा प्रयास है कि स्थानीय लोगों को बैहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान हो साथ ही उन्हें अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ।
आगे कहा कि हम भविष्य में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करते रहेंगे । हमें अपनी टीम पर गर्व है जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
श्री तोमर ने आगे बताया कि एस एसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी और निष्ठा पूर्वक करते हुए नकस्लियों का सफाया करने के साथ साथ भटके हुए नागरिकों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रही है ।




















