
आइरा चकाई सोनो प्रखंड ईकाई की संयुक्त बैठक हुआ संपन्न
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन संघ ( आइरा ) चकाई सोनो इकाई की एक बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय चकाई स्थित सर्किट हाउस में जिला प्रधान महासचिव अमित कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई ।
जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 31 मई 2025 तक रिपोर्टर्स को चिन्हित करते हुए सुचिबद्ध कर 10 जुन 2025 तक आईरा का परिचय पत्र वितरण करने का निर्णय लिया गया । साथ ही नए परिचय पत्र में क्युआर कोड निर्गत करने पर सहमति जताई गई , जिससे फर्जिवाड़ा ओर कार्ड की सत्यता का पुष्टि होगी ।
नए परिचय पत्र की वैधता निर्गत होने की तिथि से एक वर्ष करने का निर्णय लिया गया । आपसी विचार विमर्श के बाद पुराने पत्रकार साथियों को पुनः संगठन में जोड़ने का निर्णय लिया गया।
साथ ही निष्क्रिय पड़े सदस्यों को सर्व सम्मति से संगठन से निष्कासित करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है । आगामी 15 अगस्त 2025 को जिला सम्मेलन करने का निर्णय पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई ।
बैठक में जिला अध्यक्ष श्री विभूति भूषण सिंह , उपाध्यक्ष अभिषेक झा , जिला प्रधान महासचिव अमित कुमार राय , जिला संगठन सचिव चंद्रदेव बरनवाल , प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार यादव सोनो , चकाई प्रखंड से प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार राय के अलावा अखिलेश्वर वर्मा , बीनय कुमार यादव , विकास लहेड़ी , सुधीर यादव , जयकुमार शुक्ला आदि सदस्य मौजूद थे । बैठक का संचालन नव मनोनीत चकाई प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने की ।




















