बीईडी पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दे रहे हैं छात्र

बीईडी पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दे रहे हैं छात्र
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित B.Ed पार्ट-1 सत्र 2024-26 की परीक्षा केंद्र मैनाटाड़ ब्लॉक स्थित चम्पारण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस परसा मर्जदवा में चल रहा है।
इस परीक्षा में शम्स टीचर ट्रेनिंग B.Ed कॉलेज साठी और क्रिसेंट स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग बैसखवा के कुल 251 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा में पर्यवेक्षक प्रोफेसर मो. नेसार अहमद मौजूद रहे।
केंद्राधीक्षक वंदना कुमारी, परीक्षा नियंत्रक अनवरुल आफताब आलम, उज्जवल कुमार, अरसद अली और अन्य कर्मियों की देखरेख में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी अनुशासन तोड़ता है या नकल करते पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।




















