[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मैनाटाड़ में जदयू और बीस सूत्री कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

मैनाटाड़ में जदयू और बीस सूत्री कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को मैनाटाड़ पहुंचकर जदयू कार्यालय और प्रखंड कार्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसके पूर्व मैनाटाड़ के पुरूषोत्तमपुर में सैकड़ों की संख्या में मौजूद एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्रवण कुमार का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद जूलूस की शक्ल में सैकड़ों गाडियां मैनाटाड़ पहुंचीं।

जदयू कार्यालय और बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर वर्ग व समाज के लोगों का विकास हुआ है।

शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। सूबे में सड़कों का जाल बिछाया गया है। आने वाली विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से लोगों को नीतीश कुमार पर ही पूरा भरोसा है।

आदरणीय नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायती राज से लेकर नौकरी में आरक्षण देकर उनका सम्मान को बढ़ाया है.।आज महिलाएं हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही हैं।जीविका से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं।

अपने परिवार का बेहतर पालन-पोषण कर रही हैं.।इसके अलावा नीतीश कुमार ने छात्रों को पढ़ने के लिए कई तरह की योजनाओं को चलाया हैं।छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।

किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षण दी जाती है।साथ ही अनुदानित दर पर किसानों को बीज, खाद व खेती के औजार भी उपलब्ध कराये जाते हैं।

समय-समय पर वैज्ञानिकों के द्वारा उन्हें बेहतर उपज के गुर भी सिखाये जाते हैं। मंत्री ने कहा कि बीस सूत्री के गठन होने से लोगों की समस्यायों का निष्पादन होगा।

बीस सूत्री सदस्यों के कंधे पर सरकार की योजनाओं को अच्छे ढंग से सफलीभूत कराने की जिम्मेदारी है।जिसे एनडीए के सिपाही मनोयोग से निभायेंगे भी। कार्यक्रम का संचालन जदयू अध्यक्ष संजय पटेल ने किया।

मौके पर सांसद सुनील कुमार ,एमएलसी खालीद अनवर ,मदन पटेल,ई रमेश प्रसाद,नेहा नेसार सैफी, बीडीओ दीपक राम,सीओ आशीष आनंद, थानाध्यक्ष राणा प्रसाद,धनेश पटेल जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, शिवेंद्र कुमार शिबू , प्रभु कुशवाहा राजेश पटेल, नरेंद्र प्रसाद,अमरेश पटेल, प्रदीप पटेल, जावेद अख्तर अंसारी,शाबिर उर्फ मुन्ना,जवाहर पटेल,धनंजय कुमार त्रिपाठी, लक्ष्मी कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also
Close