सिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागत

सिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागत
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: सूबे के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का पिड़ारी पंचायत के झझरी के ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने रविवार को शानदार स्वागत किया। इस दौरान झझरी गांव स्थित हनुमान मंदिर के बगल के ग्राउंड में लोगों के द्वारा सिक्कों से तौला गया।
मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आपका बेटा,भाई बनकर सेवा किया हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं मंत्री भी रहा।फिर एक बार आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
आप सभी हमारे कार्यों के विकास कार्यों पर विश्वास करते हुये अपना आशीर्वाद दें।आप लोग हमसे अपनी मजदुरी करवायें,सेवा करायें। उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
पूर्व मंत्री ने पहलगाम की घटना पर दुख जताते हुये जिम्मेदार लोगों को मिटाने के लिए सबसे आगे चलने की बात कहा उन्होंने कहा कि हमारे देश में आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है। यहां मोहब्बत और प्यार चाहिए।

उन्होंने सिकटा मैनाटाड़ की जनता से एक बार फिर अपना आशीर्वाद देने की वकालत की।खुले मंच से उन्होंने कहा कि अगर किसी के काम में मेरे द्वारा किसी का दिल दुखाया है तो मौजूद हजारों लोगों से कहा कि कोई बता दें।
आज मैं राजनीति को प्रणाम कर लूंगा। अन्यथा आप सभी फिर से मुझे उस लायक बनायें।ताकि आप सभी का सेवा करूं।
कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों ने पूर्व मंत्री के पक्ष में जमकर नारे लगाये।
मौके पर सुबोध प्रसाद,वीरेंद्र कुशवाहा सत्येंद्र यादव, राम ब्लाक प्रसाद, नगीना पटेल, मैनुद्दीन अंसारी, अब्दुल हसन, विन्देशवरी यादव, लालू मियां, फिरोज आलम, शेख सालमगीर, गिरधारी यादव, जावेद आलम, हरिनारायण कुशवाहा,बुन्नीलाल साह, शेख राजू, प्रेमप्रकाश प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद,आदि मौजूद रहें




















