गर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीम

गर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीम
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इंसान तो इंसान, पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं।ऐसे में प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पान दुकानदार शेख नसीम के ने पशु पक्षियों को पानी पिलाने मुहिम शुरू की है।
जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।गर्मी शुरू होते ही पशु पक्षियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आदमी तो पानी पीने की व्यवस्था कर लेता है। लेकिन बेजुबान प्यास से परेशान रह रहे हैं।पान दुकानदार शेख नसीम के द्वारा प्रतिदिन साढ़,गाय सहित अन्य मवेशियों व पक्षियों को पानी पिलाया जा रहा है।
शेख नसीम को बेजुबानों को पानी पिलाने का जज्बा इस कदर भरा पड़ा है कि वे दुकान पर आये ग्राहकों को भी नहीं देख पाते हैं। वे कहते हैं जल ही जीवन है।
पान दुकानदार के द्वारा अपने दुकान के ऊपर भी टब में पानी रखते हैं।ताकि पक्षियां पानी पी सकें।शेख नसीम के इस पुनीत कार्य को सभी लोग सराह रहे हैं।साथ ही लोग इसे प्रेरणादायक बात बता रहे हैं।




















