
फिर मुश्किल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, लैड फॉर जॉब केस में राष्ट्रपति ने दे दी केस चलाने की मंजूरी
बिहार: देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बिहार के चर्चित मुख्यमंत्री रहें लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक और मुकदमा चलाने की अनुमति केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को मिल गई है।
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है, इसका मतलब है की आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती है।
रेलवे में नौकरी के लिए जमीन के मामले में धन शोधन मामले में राष्ट्रपति ने पूर्व रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 197(1) (बीएनएसएस, 2023 की धारा 218) के तहत अभियोजन की मंजूरी दे दी है।




















