
एस एस बी ने चरका पत्थर थाना क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खैरा जमुई के कार्यवाहक कमांडेंट श्री बांके बिहारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चिलकाखांड़ गांव निवासी मंगरु हांसदा का 35 वर्षिय नक्सली पुत्र मनोज हासदा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है ।
कमांडेंट श्री बांके बिहारी ने जानकारी देते हुए बताते हुए कहा कि मुझे गुप्त सुचना मिली कि नक्सली मनोज हांसदा अपने किसी करीबी से मिलने के लिए बरमोरिया के जंगल में रात्रि में आने वाला है ।
सुचना प्राप्ति के बाद कमांडेंट श्री बांके बिहारी के दिशा निर्देश पर समवाय प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सी० समवाय चरकापत्थर सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडर श्री श्यामल सरकार के द्वारा टीम गठित कर स्थानिय पुलिस थाना के प्रभारी श्री विशाल कुमार सिंह के साथ बिति रात आठ बजे के करीब बताए गए क्षेत्र के तरफ निकल गए और संदिग्ध एरिया की निगरानी करने लगे । तभी अचानक रात्री 12 बजे के करीब एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
जिसको पकड़ने के लिए एस एसबी तथा पुलिस के जवान आगे बढ़े , तभी संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन की घेराबंदी को देख वह जंगल की तरफ भागने लगा , जिसे घेराबंदी किये जवानों ने उसे चारों तरफ दौड़ा कर पकड़ लिया ।
पकड़े गए व्यक्ति से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति नक्सली मनोज हांसदा है , जिसके ऊपर विभिन्न क्ई थाना में नक्सली केस दर्ज है ।
जिसमें जमुई जिले के चरका पत्थर थाना कांड संख्या 87 / 13 दिनांक 15 – 06 – 2013 धारा 147 / 148 / 149 / 427 / 353 / 121 A / 3 / 4 एवं इसी थाना में दर्ज एक दुसरे केस के कांड संख्या 119 / 13 दिनांक 17 / 08 / 2013 धारा 147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / भा० द० वी० 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी० एल० ए० एक्ट , खैरा थाना कांड संख्या 50 / 12 धारा 147 / 149 / 121 A / आई० पी० सी० 16 , 17 , 18 , 19 उएपी एक्ट के अंतर्गत न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम जमुई के द्वारा सत्रवाद संख्या _313 / 2021 अभियुक्त के विरुद्ध 82 एवं 83 सीआरपीसी तामिला निर्गत किया गया था ।
जिसपर न्यायालय द्वारा उसके घर पर इस्तिहार चिपकाने एवं कुर्की जब्ती करने का भी आदेश जारी किया गया है , साथ ही दिनांक 06 मई 2025 को अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश भी जारी किया गया है इसके अलावा सिविल कोर्ट जमुई द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है ।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त नक्सली पर अन्य कई थानों में भी संगीन मामले दर्ज हैं , जिसकी जानकारी एकत्र की जा रही है ।
नक्सली मनोज हांसदा की पत्नी मिना कोड़ा भी नक्सली है , जिसके ऊपर कई नक्सल केस अलग अलग थाना में दर्ज है । जो काफी दिनों से फरार चल रही है । वर्तमान समय में वह ( अंडरग्राउंड ) भूमिगत है ।
गिरफ्तार वांछित नक्सली से उसके पत्नी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है ताकि मीना कोड़ा की गिरेबान तक पहुंचा जा सके । इधर गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक औपचारिकताओं के उपरांत संबंधित थाना चरकापत्थर को अग्रेतर विधिक कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है ।