
स्वामी विवेकानन्द स्कूल सरधोडीह में धुमधाम से मनाया गया मातृ पितृ दिवस
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल सरधोडीह में मातृ पितृ दिवस समारोह पूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के माता-पिता मौजूद रहे ।
सोनो प्रखंड अंतर्गत सरधोडीह गांव स्थित चर्चित एकमात्र स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मौजूद बच्चों ने ना सिर्फ अपने माता-पिता के पेरों में पुजा अर्चना की अपितु आरती दिखाकर अपने माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
बच्चों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए बच्चों ओर स्कूल में मौजूद सभी बच्चों के माता-पिता भाव विभोर हो उठे ओर सभी अपने अपने बच्चों को गले लगा लिया ।
स्कूल के निदेशक श्री मंटु कुमार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावकों ओर स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से ना सिर्फ बच्चे ओर माता-पिता के बीच दुरियां कम होती है।

बल्कि इस कार्यक्रम से बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी बहुत खुशियां महसूस की । इधर बच्चों के अभिभावकों ओर अन्य गणमान्य लोगों ने स्कूल निदेशक श्री मंटु कुमार की बहुत प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी ।
निदेशक श्री कुमार ने आगे बताते हुए कहा कि बच्चों को संसार में लाने वाले माता-पिता बच्चों का सबसे प्रथम गुरु होते हैं।
लिहाजा वर्ष में एक बार सभी स्कूलों में मातृ पितृ दिवस मनाना चाहिए ताकि बच्चों ओर माता-पिता के प्रति बढ़ने वाली दुरियों से निजात मिल सके और हर्षोल्लास पूर्वक जीवन व्यतीत कर सके ।
इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं , बच्चों के अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी वर्गों के लोग मौजूद थे ।




















