[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

सूबा का सरकारी तंत्र लापरवाह: राजद

सूबा का सरकारी तंत्र लापरवाह: राजद

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रखंड अंतर्गत पुरूषोत्तमपुर स्थित एक विवाह भवन में मंगलवार को राजद के सामाजिक न्याय परिचर्चा को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे सूबे में सत्ता परिवर्तन की लहर देखी जा रही है। भाजपा जदयू के सरकार के रवैये से आमजन में काफी रोष है।

ग्रामीणों में सरकार के प्रति व्याप्त असंतोष का असर अगामी विस चुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी तंत्र बेपरवाह हो गये हैं।सभी विभागों में आम जनता का शोषण किया जा रहा है।

राज्य के लोगों को बेपरवाह अफसरों से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य में सत्ता परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने मैनाटाड़ और सिकटा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव में पूरे उत्साह से काम करने का आह्वान किया किया।

उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के द्वारा सामाजिक न्याय, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को लेकर जो कार्य किया गया है उसे जन जन तक पहुंचाना है।

सामाजिक न्याय के इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है ताकि समाज के हर वर्ग को न्याय मिल सके। संगठन को लेकर मजबूती से चर्चा हुई।

प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मेहनत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और चुनाव के कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

पूर्व विस अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को एक एक लोगों से मिलकर वर्तमान सरकार की नाकामियों को बताने को कहा।साथ ही हर घर राजदमय करने की पूरजोर वकालत भी की।

मौके पर मौके पर पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू ,प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव , अनिल चंद्र कुशवाहा , अमर यादव, जिलाध्यक्ष साहेब अंसारी, इंद्रजीत यादव, रैफुल आजम ,रितेश यादव, दीपक पटेल ,कयूम अंसारी, दिनेश यादव, राजकिशोर यादव, विनोद यादव ,यमुना यादव,नेसार अंसारी सहित काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also
Close