इनरवा में प्रतिबंधित कफ सिरप के विरुद्ध छापेमारी, बोतलों के साथ दवा दुकानदार का पुत्र गिरफ्तार

इनरवा में प्रतिबंधित कफ सिरप के विरुद्ध छापेमारी, बोतलों के साथ दवा दुकानदार का पुत्र गिरफ्तार
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: बुधवार को सीमावर्ती इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार में प्रशासन ने छापेमारी कर प्रतिबंध कफ सिरप के बोतलों के साथ दवा दुकानदार के पुत्र को गिरफ्तार किया है ।
सीओ आशीष आनंद और इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि इनरवा बाजार में प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें लोगों को मुहैया कराया जा रहा है जिस पर इनरवा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी ।
जिसमें दवा दुकानदार पन्नालाल प्रसाद के पुत्र दिवस कुमार को पकड़ा गया। कारवाई के दौरान कफ सिरप की फुल पैंतालीस बोतलें और कफ सीरफ की खाली सोलह बोतलों को जप्त किया गया।कारवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद रहें।
वहीं इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलों के साथ पकड़े गये दिवस कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजने कीकारवाई की जा रही है।




















