डिजिटल सशक्तिकरण की नई लहर: 200 महिलायें डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण पूर्ण कर हुईं सम्मानित

डिजिटल सशक्तिकरण की नई लहर: 200 महिलायें डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण पूर्ण कर हुईं सम्मानित
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
बेतिया/गौनाहा: डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन (DEF) एवं द्वारा फाउंडेशन के द्वारा संचालित सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र के तत्वावधान में आज गौनाहा प्रखंड के शेरवा गांव में डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त 200 महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड सदस्य श्रीमती एकबाली कुंवर और पंच सदस्य श्री लालबाबू पटेल थे। अपने संबोधन में श्रीमती एकबाली कुंवर ने कहा कि डिजिटल साक्षरता महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने DEF के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
लालबाबू पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं के लिए डिजिटल जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने DEF द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।
समारोह में महिलाओं को साइबर सुरक्षा, डिजिटल वित्तीय समावेशन, उद्यमिता, और उनके सामाजिक योगदान जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षकों ने उन्हें सुरक्षित डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, और छोटे व्यवसाय आरंभ करने की जानकारी प्रदान की।इस प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी 200 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रभु कुमार, अक्षय कुमार आनंद, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे आरती कुमारी, कलावती देवी, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, निभा देवी, पूनम देवी, तेतरी देवी, गुड़ू कुमार खरवार, और सोनू कुमार आदि की उपस्थिति रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना पेनियर पूर्णिमा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




















