पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य
एसएसबी ने रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर दिया जोर

एसएसबी ने रैली निकाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर दिया जोर
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट
मैनाटाड़: सीमा पर तैनात इनरवा एसएसबी के द्वारा सकरौल गांव में ग्रामीणों व के साथ बैठक आयोजित किया गया। मौके पर मौजूद एसएसबी के डी कम्पनी के प्रभारी सहायक कमांडेंट दीनकर त्रिपाठी के द्वारा गांव लोगो से वार्तालाप कर उनके समस्याओं से अवगत हुये।
साथ ही समस्याओं के निदान का आश्वासन भी दिया।एसी श्री त्रिपाठी ने लोगों को अपने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर बल दिया।
साथ ही गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अप्रिय घटनाओं और सीमा पर अप्रिय बातों की जानकारी समय पर दें।समय रहते एसएसबी कारवाई करेगी।
बैठक के उपरान्त गांव के प्राथमिक विद्यालय सकरौल में स्कूली बच्चों के साथ के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र छात्राओं के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से गांव के लोगो को जागरूक किया गया ।
मौके पर एसएसबी निरीक्षक कोमल सिंह मुख्य आरक्षी संजय कुमार राय , आरक्षी प्रिंस कुमार, आरक्षी धीरज कुमार झा, संजय कुमार के साथ एचएम उपेंद्र चौधरी ,रेयाज अहमद, शिक्षक बब्लू कुमार मौर्या,सूरज प्रताप सिंह मुमताज अहमद सहित अन्य शामिल रहें।।




















