बैठक कर इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय कमेटी का किया गठन

बैठक कर इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय कमेटी का किया गठन
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडिया गठबंधन मैनाटाड़ के कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीपीआई एम के शिवनाथ राय ने किया।
बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहें। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय संबंध में समिति का गठन किया गया।
जिसमें आरजेडी से दिनेश यादव ,रूपनारायण गुप्ता, कांग्रेस से सुभाष प्रसाद ,मोहम्मद जावेद ,सीपीएम से शिवनाथ राय शिवशंकर पांडेय, वीआईपी से परमानंद साहनी, शिवअवतार मुखिया, माले से अच्छेलाल राम ,सीताराम राम,सीपीआई से खलिकुजमा,लक्ष्मण राम और राजद से यमुना यादव को बनाया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए हर एक बूथ पर जाकर अपनी मजबूती प्रदान की जायेगी ।
साथ ही इंडिया गठबंधन के जीत के रणनीति भी बनायी गयी। मौके पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहें।