प्रधान शिक्षकों के साथ बीडीओ ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

प्रधान शिक्षकों के साथ बीडीओ ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में बीडीओ दीपक राम की अध्यक्षता में प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित हुई।
मौके पर बीडीओ दीपक राम ने प्रधान शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यालय की व्यवस्था में सुधार करने पर जोर दिया।
बैठक में विद्यालय निरीक्षण, शिक्षकों की अनुशासन और बच्चों की नियमित उपस्थिति पर भी उन्होंने चर्चा की।विद्यालय निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही। बीडीओ ने कहा कि बच्चों का नामांकन विद्यालय में चल रहा है।
ऐसे में आधार कार्ड की समस्या क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने बताया है। आप सबों को सख्त आदेश दिया जाता है कि बिना आधार कार्ड के ही बच्चों का नामांकन करें ।
प्रखंड क्षेत्रों में लगाए गये विकास शिविर में भी अभिभावकों ने इसकी शिकायत की है।बजाप्ते प्रभारी बीईओ के द्वारा पत्र भी इस मामले में निर्गत कर दिया गया है।
जिसका अक्षरशः पालन होना चाहिए। बीडीओ ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने और विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने के लिए कहा।
वही बीईओ नीरज कुमार ने विद्यालय में चल रहे एमडीएम की गुणवत्ता बनायें रखने,साफ सफाई, अभिभावक संगोष्ठी,कक्षा संचालन और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया ।
बैठक में एचएम नंदकिशोर प्रसाद, आनंद कुमार, धुरेंद्र साह,नीरज कुमार राम ,मदन साह ,मोहम्मद मुर्तुजा, सुमित कुमार प्रेम कुमार ,प्रेमचंद राम, बाकेबिहारी यादव ,राजेश प्रसाद, राकेश कुमार, हरीनारायण प्रसाद आदि मौजूद रहें।