बैरगनिया में हुए पूर्व प्रमुख हत्या कांड का बड़ा खुलासा, प्रेमिका के चक्कर मे अपनी पत्नी की हत्या

बैरगनिया में हुए पूर्व प्रमुख हत्या कांड का बड़ा खुलासा, प्रेमिका के चक्कर मे अपनी पत्नी की हत्या
सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता
सीतामढ़ी: पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने प्रेसवार्ता कर बैरगनिया के पूर्व प्रमुख श्री मति भूषण बिहारी को गोली मारकर हत्या मामले का उद्भेदन कर हत्या कराने की सुपारी देने वाले उनके पति भाई भूषण बिहारी व परबा कुमार उर्फ शूटर रॉबिन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य महिला से अनैतिक संबंध को लेकर ही भाई भूषण बिहारी ने शूटर परबा को दो लाख में पत्नी की गोली मारकर हत्या का सुपारी दिया था जिसके एवज में उसने 15 हजार रुपये एडवांश भी परबा को दिया था।

भाई भूषण बिहारी ने अपनी पत्नी का बीमा भी लाखों में करबा रखा था ताकि मौत के बाद उक्त बीमा राशि प्राप्त कर जिस महिला से अनैतिक सम्बन्ध है उसके साथ खुले रूप में जीवन जी सके।
अधीक्षक ने बताया कि हत्या कांड में संलग्न दो और अपराधी की तलाश है जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बाइट-प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक,उपाधीक्षक रामकृष्णा भी शामिल।




















