दो माह के बाद मैनाटाड़ में प्रखंड कार्यालय में फिर शुरू हुआ आधार कार्ड बनने का कार्य

दो माह के बाद मैनाटाड़ में प्रखंड कार्यालय में फिर शुरू हुआ आधार कार्ड बनने का कार्य
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार पंजीकरण केंद्र में फिर से काम शुरू हो गया है। प्रखंड कार्यालय स्थित आधार केंद्र विगत दो महीने से ठप पड़ा था। इसके चलते लोगों को आधार पंजीकरण कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
प्रतिदिन लोग रोज काउंटर से वापस चलें जाते थे। छात्रा छात्रायें और उनके अभिभावक भी आधार बनवाने आते और केंद्र को बंद देख निराश हो वापस चलें जाते थे।
अब केंद्र का संचालन दुबारा शुरू हो जाने से स्कूली बच्चों समेत आम लोगों को भी सहूलियत होगी। बीडीओ दीपक राम ने बताया कि आधार पंजीकरण केंद्र की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है।
सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सभी कार्य दिवस को केंद्र का संचालन किया जायेगा। लोगों को अब आधार से संबंधित काम कराने में सुविधा होगा।