Crime Newsजमुईबिहारराज्य
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर वाहन सहित चालक को सोनो पुलिस ने धर दबोचा

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर वाहन सहित चालक को सोनो पुलिस ने धर दबोचा
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गुरुवार की देर रात सोनो पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान सोनो चरका पत्थर मार्ग के कुहीला मोड़ के समीप अवैध रूप से ले जा रहे बालु लदा लाल कलर की एक ट्रेक्टर वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की है।
सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात एस आई मनोज कुमार सिंह अपने अन्य जवानों के साथ दिवा गस्ती पर निकले थे।

तभी अचानक कुहिला मोड़ के समीप पहुंचते ही अवैध उत्खनन कर लें जा रहे ट्रेक्टर वाहन को डाला सहित जप्त कर वाहन चालक को भी धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
दबोचे गए ट्रेक्टर चालक खैरा थाना क्षेत्र के डहुआ गांव निवासी हिरदु नारायण सिंह का पुत्र अजय कुमार बताया गया है ।




















