Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य
मानपुर पुलिस ने जंगल से लाखों रुपये का गांजा किया जब्त

मानपुर पुलिस ने जंगल से लाखों रुपये का गांजा किया जब्त
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मानपुर पुलिस ने वीटीआर जंगल से लाखों रुपये का गांजा जप्त किया है। हालांकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
मानपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात वीटीआर जंगल से गांजा का खेप आने की सूचना मिली थी। जिस पर सूचनार्थ जगह के आसपास नाका लगाया गया था।
उसी समय अंधेरे में माथे पर बंडल लेकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया ।पुलिस बल के ललकारने पर वह व्यक्ति बंडल फेक नेपाल की ओर भागने में सफल रहा। बंडल को खोलकर जांच की गई तो गांजा मिला ।
जिसका वजन 29 किलो 900 ग्राम हुआ जिसका अंतरराष्ट्रीय कीमत 11 लाख 96000 आंकी गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संबंध में केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं वीटीआर जंगल में पूर्व से गश्त को और तेज कर दिया गया है।




















