खेल से ही मजबूत राष्ट्र का होगा निर्माण:- राणा रणधीर

खेल से ही मजबूत राष्ट्र का होगा निर्माण:- राणा रणधीर
मोतिहारी संवाददाता रामबालक राम की रिपोर्ट
स्थानीय उच्च विद्यालय मधुबन में हो रहे मशाल खेल का तीसरा और अंतिम दिन काफी ही रोमांचकारी रहा इस अवसर पर स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री इंजीनियर राणा रणधीर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में विजय टीम को पुरस्कृत करने का काम किया।
अपने संबोधन में राणा रणधीर ने कहा कि खेल से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है खेल हमें जीवन में आपस में सहयोग करने का सीख देता है।
विधायक राणा रणधीर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के भविष्य का निर्माण शिक्षकों के हाथों में है इसलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहते हैं।
आज खेल के तीसरे दिन बच्चियों का दिन था जिसमें प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय का दबदबा रहा प्रोजेक्ट की छात्राओं ने शानदार कबड्डी खेलते हुए अंडर 16 में मेजबान उच्च विद्यालय मधुबन को 20 के मुकाबले 26 पॉइंट से पराजित किया।
वही प्रोजेक्ट के ही अंडर 14 कबड्डी की टीम ने मधुबन बालक को 18 के मुकाबले 25 पॉइंट से हरा कर तीसरे दिन अपना दबदबा कायम किया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीमा कुमारी वही संचालन डॉ राकेश कुमार सिंह ने शानदार तरीके से किया आज जिन शिक्षकों की उपस्थिति रही।
उनमें खेल शिक्षक अशोक कुमार, अरुण यादव, शिवशंकर साह, संतोष कुमार, भारती कुमारी, अजय कुमार, नीतीश मिश्रा, स्वीटी सिंह, मोहमद सोहैल, अचला रानी, पूजा सिंह, कृष्ण कुमार चौधरी संतोष कुमार, सुप्रिया, मनीषा मृदुला, स्मिता, नूतन, शिवानी, संत कुमार सिंह, कौशल गौतम, राजकुमार, विजय कुमार, शशिशेखर, अशोक राम, लखींद्र यादव देवकांत राम आदि प्रमुख थे।




















