बैरगनिया में हुआ भारी मात्रा में दो फूल नामक नकली तेल के कंटर बरामद

बैरगनिया में हुआ भारी मात्रा में दो फूल नामक नकली तेल के कंटर बरामद
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया शहर स्थित भारत नेपाल जाने वाली सड़क आवकारी चौक स्थित तीन गोदाम पर दो फूल सरसो तेल कंपनी के अधिकारी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर गणपति ट्रेडर्स, मीरा इंटरप्राइजेज, आराध्या ट्रेडर्स से भारी मात्रा में सरसों तेल का भरा हुआ कंटर, कार्टून, गैलन, स्टीकर और खाली बोतल बरामद किया है।
कंपनी के अधिकारी के मुताबिक सभी तेल नकली है और उन्होंने बैरगनिया थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

स्थानीय थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ जा कर सभी नकली तेल को कार्टून बोतल गैलन सभी को थाना में लाकर रखा गया है बहरहाल बैरगनिया शहर में नकली तेल बिक्री से आम लोगों में काफी रोष व्यक्त है।

आम लोगों का कहना है जिंदगी से खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए इन लोगों नेआम लोगों के स्वास्थ को खराब करने वाले तेल बिक्री कर लोगों के जिंदगी को बर्बाद करने का काम किया है।




















