पूर्व मंत्री ने अपने खर्च से शुरू कराया हयूम पाइप पुल निर्माण कार्य, बौद बरवा के लोगों को मिलेगा सुविधा

पूर्व मंत्री ने अपने खर्च से शुरू कराया हयूम पाइप पुल निर्माण कार्य, बौद बरवा के लोगों को मिलेगा सुविधा
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: बस्ठा पंचायत अंतर्गत बौद बरवा गांव के लोगों के द्वारा श्रमदान कर और प्रबुद्ध लोगों से जमीन लेकर बनाये गये पौने दो किलोमीटर सड़क में हरपतबेनी नदी अब आवागमन में बाधा नहीं बनेगी।
रविवार से उक्त नवनिर्मित सड़क में हरपतबेनी नदी पर पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ फिरोज अहमद ने स्वयं के खर्चे से हयूम पाइप पुल निर्माण कार्य आरंभ कराया।
रविवार को सैकड़ो से ज्यादा लोगों की उपस्थिति में पूर्व मंत्री श्री अहमद ने पुल निर्माण स्थल पर धुरमुस चला कर हयूम पाइप पुल के निर्माण का शुरू किया ।
मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बौद बरवा गांव के लोगों के द्वारा श्रमदान और लोगों से ली गई भूमि पर बनाये गये नवनिर्मित सड़क पर हयूम पाइप पुल बनाने का अवसर मिला।
पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क में हरपतबेनी नदी में छठिया घाट पर पुल नहीं नहाने के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी ।
जिसकी खबर मिली तो मैं इसका निरीक्षण कर अपने स्वयं के खर्चे पर पुल बनाने का निर्णय लिया जो आज से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एक सप्ताह के अन्दर पुल का निर्माण कार्य करा कर आवागमन का सुविधा बहाल कर दी जायेगी ।
मौके पर मौजूद राम जी प्रसाद ,महानंद यादव, गिरधारी यादव, मदन प्रसाद, लक्ष्मण पटेल, हरिनारायण प्रसाद, अंजनी कुमार ,संजय प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, सचिन कुमार,फिरोज आलम रमेश महतो सहित सैकड़ो लोग मौजूद थें ।पूर्व मंत्री के पुल बनाने का निर्माण कार्य शुरू कराने से बौद बरवा गांव के लोगों में काफी खुशी है ।
बौद बरवा के लोगों ने बताया कि पौने दो किलोमीटर लंबे नवनिर्मित सड़क हम लोग श्रमदान और रमपुरवा के प्रबुद्ध लोगों से जमीन लेकर सड़क का निर्माण करा तो लिया था लेकिन हरपतबेनी नदी पर पुल नहीं होने की वजह से आवागमन की सुविधा शुरू नहीं की जा सकी थी।
लेकिन अब यह परेशानी पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम के सार्थक प्रयास से दूर हो गई है।आज से पांच लाख की ज्यादा की लागत से हयूम पाइप पर का निर्माण कर शुरू कर दिया गया है।
आने वाले सातों सात दिनों के अंदर फूल बनकर तैयार हो जायेगा ।अब हम लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय जाने में काफी सुविधा होगी ।जर्जर सड़क से अब हम लोग को मुक्ति मिल गयी है।




















