
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत भवन एवं न्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । अभियान का उद्देश्य श्रमिकों को बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं , निबंधन और नवीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराना है ।
श्रम अधीक्षक जमुई द्वारा दिनांक 27 मई से 02 जून 2025 तक जमुई जिले के सोनो प्रखंड समेत विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा ।
नुक्कड़ नाटक की मदद से श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी सरल और रोचक तरीके से दी जा रही है , जिससे वे जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठा सकें ।
इन योजनाओं में स्वास्थ्य सुरक्षा , बच्चों की शिक्षा , आवास सहायता , पेंशन योजना , मातृत्व लाभ तथा उपकरण सहायता जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जमुई जिले के हर निर्माण श्रमिक तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे और वे पात्रता के अनुसार इसका लाभ प्राप्त करें । इस पहल से न केवल श्रमिकों में जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा ।
जमुई जिला प्रशासन और श्रम विभाग की यह संयुक्त पहल ग्रामीण क्षेत्रों तक कल्याण योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है ।




















