[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंकाअरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीत
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

 मैनाटाड़: इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से उतर इंडो नेपाल बार्डर सड़क पर के शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे का कारण दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत बताया जाता है।

मृतका भंगहा थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव निवासी वीरेंद्र राम की पत्नी सविता देवी (उम्र 40 वर्ष) बतायी जाता है। वही घायलों में सविता देवी के पति वीरेंद्र राम, रिश्तेदार हीरालाल राम तथा पुरुषोत्तमपुर गांव के मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां शामिल है।

सभी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया,।जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तमपुर निवासी मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव में अपने रिश्तेदार की मृत्यु के बाद माटी देने जा रहे थे।

वहीं दूसरी ओर गदियानी भंगहा गांव निवासी वीरेंद्र राम, उनकी पत्नी सविता देवी और हीरालाल राम अपने घर से इनरवा बाजार पूजाई का सामान खरीदने निकले थे।बुधवार के अपराह्न दोनों बाइकों की भिड़ंत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112, इनरवा थाना और भंगहा थाना को सूचना दी। लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस की टीम देर से घटनास्थल पर पहुंची। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

आक्रोशित ग्रामीण राजू कुमार, अंकित कुमार, सोहन कुमार, मंजूर मियां, संतोष कुमार, नेजामुद्दीन मियां और तैमुलहक मियां आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर अगर 112 की टीम आकर घायलों को अगर अस्पताल पहुंचा देती तो शायद स्थिति बेहतर होता।112 पुलिस टीम के पहुंचने के पहले सविता देवी की मौत हो चुकी थी।

वही इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close