[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
जमुईबिहारराज्य

शिवशक्ति महायज्ञ प्रारम्भ, 11 दिनों तक आयोजित होगा महायज्ञ, भक्तिमय हुआ माहौल

शिवशक्ति महायज्ञ प्रारम्भ, 11 दिनों तक आयोजित होगा महायज्ञ, भक्तिमय हुआ माहौल

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई: चरकापत्थर में भव्य कलशयात्रा के साथ ही 11 दिवसीय श्रीश्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. मंगलवार को चरकापत्थर शिव मंदिर प्रांगण से 1551महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सर पर कलश धारण कर जल यात्रा के लिए जब निकली तब धार्मिक नारे और जयकारा से वातावरण गुंजायमान हो गया।

इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लिये. मंदिर प्रांगण से निकला यात्रा विभिन्न गांव होते हुए लालीलेबार के मंगुआ महादेव मंदिर के समीप गुफा तक पहुंचा जहां गुफा से स्वतः निकले जलधारा के पवित्र जल को कलश में लिया गया.

आचार्य सदानंद पांडेय और पंचानंद पांडेय द्वारा वरुण देवता का आह्वान कर मंत्रोच्चारण के बीच जल को कलश में लिया गया।

यज्ञ के मुख्य यजमान सेवा निवृत पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार व उनकी धर्म पत्नी है. कुछ समय पूर्व जब ये चरकापत्थर थाना में पदस्थापित थे तभी इस आध्यात्मिक कार्यक्रम की भावना मन में जगी थी।

ब्रह्मदेव यादव उनकी धर्मपत्नी शामिल हैं,जल लेकर काफिला पुनः शिव मंदिर पहुंचा. इससे पूर्व पांच कन्याओं के द्वारा इस महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, लखीसराय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी नित्यानंद सिंह, सुंदरलाल सिंह, रोहित यादव, दिलीप सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

बताते चलें कि इस शिव मंदिर में माता पार्वती के अलावे राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण जानकी, बजरंगबली और माता दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. भक्ति की बहने लगी बयार, अध्यात्म के सागर में श्रद्धालु लगा रहे गोता।

27 मई से 7 जून तक चलने वाले इस श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति की बयार वह रही है. लोग अध्यात्म के सागर में गोता लगा रहे है. यज्ञ समिति के महासचिव सह व्यवस्थापक कैलाश प्रसाद सिंह ने बताया कि 27 मई को कलश यात्रा के बाद 28 मई को अरणी मंथन कर अग्नि आवाहन किया गया और यज्ञ विधिवत प्रारंभ हुआ।

5 जून को सभी देवी देवताओं की प्रतिमा का शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा. 7 जून को पूर्णाहुति और भंडारा का आयोजन होगा।

इन दिनों में रामलीला, कथा प्रवचन, और भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. वहीं मनोरंजन हेतु झूला, नाव, ब्रेक डांस, मीना बाजार जैसी व्यवस्था भी की गई है।

रात्रि में वृन्दावन से आए कथावाचक पंडित मनीषजी महाराज के प्रवचन में श्रद्धालु डुबकी लगाते है. यज्ञ की सफलता को लेकर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह, उपाध्यक्ष लालू यादव ने बताया कि इस यज्ञ के लिए कई महीनों से तैयारियां चल रही थी.

यज्ञ झारखंड के विद्वान पंडित लालबाबा गिरी के देखरेख में किया जा रहा है. जिसमें बनारस तथा हरिद्वार से भी विद्वान पंडितों को भी आमंत्रित किया गया है।

यज्ञ में श्रद्धालुओं के आने जाने की काफी सुविधा की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. यज्ञ में बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग से व्यवस्था मुहैया कराया गया है. यज्ञ में प्रवचन तथा रासलीला की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.

राजो ठाकुर अवध वर्णवाल, सचिव विकास सिंह, महासचिव अशोक यादव, ब्रह्मदेव यादव, कैलाश सिंह, विनय यादव नारंगी यादव टुनटुन बरनवाल राजेश वर्णवाल सहित अन्य ग्रामीण लगे हुए है।

Check Also
Close