आमजनता को उसका हक मिले, पहली प्रथामिकता: डीएम

आमजनता को उसका हक मिले, पहली प्रथामिकता: डीएम
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनहित और विकास योजनाओं का विंदुवार समीक्षा किया।
समीक्षा के दौरान ओएसडी सुजीत कुमार , एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता,बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, बीपीआरओ गोविंद कुमार,एमओ सुप्रिया कुमारी, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी,मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी आदि मौजूद रहें।
समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी विभागों के अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।समीक्षा उपरांत डीएम श्री राय ने बताया कि सरकार के द्वारा लोगों के विकास और कल्याण के लिए चलाये जा रहे योजनाओं को लागू करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
लोगों के जायज काम के लिए जो भी परेशान करेंगे।ऊन पर कार्रवाई होगी। प्रशासन का प्रथम काम है कि लोगों का उनका काम आसानी से हो।
इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सरकार की योजनाओं को वांछित लाभुक लाभान्वित हो ।इसका पूरा ख्याल रखा जायें।
बरसात से पहले मिट्टी वर्क को पूरा कर लिया जायें। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के निर्देश दिया गया कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं रहना आवश्यक है।
जहां भी कमी हो उसे समय रहते पूरा कर लिया जायें। विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम ने मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद और पुरुषोत्तमपुर थानायक्ष सुधा कुमारी निर्देश दिया।
मौके पर डीएम ने लोगों को भी समस्याओं से रूबरू होकर और उसके निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। ग्रामीणों ने उपवितरणी में पानी की सप्लाई, मैनाटाड़ इनरवा मुख्य पथ में जलजमाव सहित अन्य समस्याओं को रखा।
मौके पर उप प्रमुख खुर्शीद आलम,जिला परिषद प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झुनू , मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार, मनीष गुप्ता, रितेश यादव, दीपक प्रसाद ,सुनील सिंह ,प्रेमप्रकाश कुशवाहा ,सुमित कुमार आदि मौजूद रहें।




















