[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलबिहारराज्य

भाजपा का घर-घर सिंदूर वितरण कार्यक्रम का कांग्रेस नेता ने जताया कड़ा विरोध

भाजपा का घर-घर सिंदूर वितरण कार्यक्रम का कांग्रेस नेता ने जताया कड़ा विरोध

कहा, मोदी सरकार में भाजपा कर रही है मनमानी हरकत

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घर-घर सिंदूर वितरण कार्यक्रम को लेकर निघवा पंचायत के नसीरना गांव निवासी ग्रेटर हैदराबाद कांग्रेस कमेटी भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कड़ा विरोध जताया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार में मनमानी हरकत कर रहे हैं।

जिस तरीके से उन्होंने घर-घर सिंदूर वितरण करने का जो कार्यक्रम तैयार किया है उन्हें मालूम होना चाहिए कि आज भी सिंदूर सुहाग का प्रतीक होता है और सिंदूर महिलाएं अपने पति के द्वारा दिए गए सिंदूर ही लगाती है।

ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का यह कार्यक्रम को मैं कड़े शब्दों में विरोध करता हूं और मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे ऐसे कार्यक्रमों से परहेज करें क्योंकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि आज भी देश के पतिव्रता महिलाएं अपने पति के दिए हुए सिंदूर को ही अपने मांग में भरती है।

ऐसे में मोदी सरकार ने कैसे सोच लिया कि उनके दिए सिंदूर को महिलाएं अपने मांग में सजाएगी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के मद में चूर हो गए हैं और तरह-तरह के अनर्गल कार्य कर रहे हैं।

आज देश में बेरोजगारी भुखमरी चरम सीमा पर है इन सारे बातों से देश के युवाओं को ध्यान भटकाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

ताकि देश के युवाओं का ध्यान भटके और मुख्य मुद्दा पर युवाओं का ध्यान न पहुंचे चुकी अगर इस तरह के अनर्गल कार्यक्रम में लोगों का ध्यान बटा रहा तो मुख्य मुद्दा के प्रति लोग केंद्रित नहीं होंगे और मोदी सरकार अपनी मनमानी हरकत करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ अडानी अंबानी के पैकेट भर रहे हैं और आम जनता कंगाल हो रही है बिहार के युवा बेरोजगार बैठे हैं।

ना तो शिक्षा के क्षेत्र में विकास हो रहा है और नहीं लोगों को रोजगार मुहैया की जा रही है तो सिर्फ युवाओं को ध्यान भटकने के लिए घर-घर सिंदूर वितरण का कार्यक्रम करके भारतीय जनता पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है।

Check Also
Close