[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
देशबिहारराज्यरोहतास

जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए नेताओं ने केंद्र व बिहार सरकार को श्रेष्ठ बताया

जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए नेताओं ने केंद्र व बिहार सरकार को श्रेष्ठ बताया

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा के दौरान मंच पर उपस्थित एनडीए के नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार को श्रेष्ठ बताया।

हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार को प्रगति के पथ पर ले जाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहम योगदान रहा है।

उनके नेतृत्व में हम सभी को बेहतर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के चिराग पासवान ने कहा कि भारत को अपनी पुरानी गौरव प्राप्त करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अहम योगदान रहा।

इनके नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों को समाज सेवा का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ। जिसके बल पर हमें भी स्थापित होने का मौका मिला।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए देश को बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है। जो वर्तमान में एनडीए गठबंधन की सरकार कर रही है।

तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने धनबाद व्यापित करते हुए एनडीए सरकार की विशेषता को रखने का काम किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा संचालित सात निश्चय योजना पर भी लोगों ने प्रकाश डाला।

सात निश्चय योजना के अंतर्गत मूलभूत समस्याओं को निष्पादित किए जाने की बात नेताओं ने कहा। जदयू के ललन सिंह ने पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों का सराहना किया।

मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं राजभूषण चौबे सहित मंचासीन लोगों द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जिसका संचालन एमएलसी सह बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष सिंह ने किया।

Check Also
Close