
लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह की अध्यक्षता में आशा चयन हेतु आम सभा का आयोजन
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो: लोहा पंचायत के मुखिया श्री जमादार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत स्थित ग्राम सलैया ओर ग्राम हरिहरपुर में आशा चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया ।
इन दोनों गांवों में आयोजित आम सभा में कई जन प्रतिनिधि , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के मैनेजर श्रीमती जुही अल्का एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण तथा बीसीएम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए ।
ग्राम सलैया में आयोजित आम सभा में आशा पद के लिए दो अभ्यर्थियों में शिवलाल हांसदा की पत्नी इंदु कुमारी एवं बिनोद हेम्ब्रम की पत्नी घानी मरांडी ने आवेदन पैश की ।
जिसमें दोनों अभ्यर्थियों की आवेदनों का जांच पर इंदु कुमारी को सर्व सम्मति से सलैया गांव के लिए आशा पद के लिए चयनित किया गया , जिन्होंने पुर्व से ही एनजीओ से जुड़कर टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक कर रही थी ।
इसी प्रकार हरिहरपुर गांव में आशा पद के लिए राजु यादव की पत्नी रिंकु कुमारी , मिथिलेश कुमार की पत्नी काजल कुमारी , पंकज साव की पत्नी सीमा देवी एवं अरुण कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी ने आवेदन पैश की ।
जिसमें रिंकु कुमारी ओर सीमा देवी द्वितीय श्रेणी से दसवीं पास , काजल कुमारी तृतीय श्रेणी , जबकि ज्योति कुमारी प्रथम श्रेणी से दसवीं पास पाई गई । लिहाजा नियमानुसार एवं सर्वसम्मति से ग्राम हरिहरपुर के लिए आशा पद पर ज्योति कुमारी का चयन किया गया है ।




















