छात्र के पिटाई के मामले में प्रभारी बीईओ ने की जांच, होगी कारवाई

छात्र के पिटाई के मामले में प्रभारी बीईओ ने की जांच, होगी कारवाई
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय से सटे हाई स्कूल मैनाटाड़ प्लस टू के दसवीं वर्ग की छात्र गांगुली कुमार की पिटाई के मामले में प्रभारी बीईओ नीरज कुमार ने शनिवार को विद्यालय पहुंच कर जांच की।
जांचोपरांत प्रभारी बीईओ श्री कुमार ने बताया कि छात्र गांगुली कुमार को शिक्षक प्रवीण सिंह के द्वारा पिटाई का मामला जांच में सत्य पाया गया है। छात्र गांगुली कुमार सहित अन्य छात्रों ने भी पिटाई करने की बात बतायी है । निरीक्षण के दौरान वीडियो और फोटो भी दिखलाया गया है।
हालांकि पीड़ित छात्रा आवश्यक दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया है। बीईओ ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिकेश पांडेय के द्वारा भी बताया कि शिक्षक प्रवीण सिंह का व्यवहार छात्रों के प्रति सही नहीं है ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में शिक्षक प्रवीण सिंह से स्पष्टीकरण किया जा रहा है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिख दिया जायेगा।




















