
अभिभावक और शिक्षक संगोष्ठी सह तिथि भोज का आयोजन
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के ग्राम कसरोटी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अभिभावक ओर शिक्षक संगोष्ठी सह तिथि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीमती शीला देवी ने की ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार दास ने किया । श्री दास ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों को पुष्पमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया ।
प्रधानाध्यापक श्री दास ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार यह संगोष्ठी आयोजित की गई है , जिसका उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ किया जा सके ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम० डी० एम० प्रभारी श्री मनीष कुमार सोनो ने विद्यालय में संचालित तिथि भोज कार्यक्रम का अवलोकन किया और विद्यालय की समग्र व्यवस्था की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर पूर्व बी० आर० पी० राजेंद्र दास ने विद्यालय की व्यवस्था एवं बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को धन्यवाद दिया तथा इस प्रकार के आयोजनों को समय-समय पर करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
इस अवसर पर पूर्व बी० आर० पी ० प्रदीप कुमार आर्य ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अमृत काल के अंतर्गत चलाई जा रही आकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित अभिभावकों को प्रदान की ।
उन्होंने बताया कि ये योजनाएं विशेष रूप से वंचित वर्गों , ग्रामीण क्षेत्रों और पिछड़े जिलों के बच्चों को मुख्यधारा की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने हेतु बनाई गई है । उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं की जानकारी लें और अपने बच्चों को लाभान्वित करें ।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गणों में धर्मेन्द्र कुमार सिंह , विश्वजीत कुमार एवं सिंटू कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि विधालय में आयोजित कार्यक्रम अत्यंत सफल ओर सारगर्भित एवं प्रेरणादायक रहा ।
इस प्रकार के आयोजनों से अभिभावकों ओर विद्यालय की शिक्षकों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना सुदृढ़ होती है , साथ ही बच्चों के समग्र विकास में काफी सहायक सिद्ध होती है ।
इस अवसर पर विधालय सचिव निर्मला देवी , अध्यक्ष नीतु कुमारी तथा विधालय पोषक क्षेत्र के तमाम अभिभावक गण मौजूद थे ।




















